सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी या देवता की पूजा अर्चना का दिन होता है उसी प्रकार रविवार का दिन सूर्यदेव की पूजा अर्चना का दिन होता है | रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा अर्चना करने से सूर्यदेव अति प्रसन्न होते है और अपने भक्तो की सभी मुरादों को पूर्ण करते है | सूर्यदेव की पूजा अर्चना करने से हमें मन चाहे फल की प्राप्ति होती है हमारे जीवन में जो भी परेशानिया चल रही है वो सूर्यदेव की कृपा से समाप्त हो जाती है |
रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा विधि एवं उपाय
* रविवार के दिन इस व्रत करने के लिए आप सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान कर लें |
* स्नान करने के बाद आप साफ़ सुथरे और स्वच्छ वस्त्रों को पहन लें |
* आप मंदिर में जाकर माथा टेके और सूर्यदेव भगवान को जल अर्पित करें |
* सूर्यदेव भगवान को आप जल अर्पित करने के बाद ऐसा करें एक दीपक जलाए और सूर्यदेव को गुड़ और नैवेद्य अर्पित करें |
* ये सब करने के बाद आप अपने घर पर आकर सूर्यदेव की कथा सुने या आप खुद भी घर पर कथा कर सकती है |
* इस तरह आप पुरे दिन इस व्रत को करें और सूर्यास्त से पहले आप भगवान सूर्यदेव की पूजा करने के बाद जो फलाहार आपको ग्रहण करने है वो कर लें |
* व्रत के दूर दिन आप सुबह सूर्यदेव को जल अर्पित करने के बाद ही व्रत को खोल सकते हो |
* सूर्यदेव का ये व्रत एक या पांच साल तक करने के बाद आप सूर्यदेव का उद्यापन कर सकती हो |
सूर्यदेव का व्रत करने के लाभ
* सूर्यदेव के व्रत को करने से व्यक्ति के सभी कष्ट और परेशानिया दूर हो जाती है और व्यक्ति को सुखो की प्राप्ति होती है |
* जो भी व्यक्ति सूर्यदेव का व्रत करता है उसे धन, यश और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है |
* सूर्यदेव का व्रत करने से व्यक्ति को रोगो से मुक्ति मिलती है और समाज में मान सम्मान भी मिलता है |
* यदि आप धन में वृद्धि करना चाहते है और अपने कारोबार में वृद्धि करना चाहते है तो आप सूर्यदेव का व्रत जरूर करें | सूर्यदेव का व्रत करने से आपको धन, कारोबार में वृद्धि जरूर प्राप्त होगी |
* सूर्यदेव का व्रत करने से घर में सुख शांति का वास होता है सम्पूर्ण सुखो की प्राप्ति होती है |